6636
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में बुधवार रात को अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ भी मौजूद रहे। पकड़े गए आरोपियों से अनुसंधान जारी है। सूत्रों के अनुसार चित्तौड़गढ़ पुलिस को हथियार तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम उदयपुर मार्ग पर सेंथी चौकी के यहां पहुंची। यहां दो कार को रुकवाया। इसमें तीन युवक मिले, जिनकी तलाशी में अवैध हथियार बरामद हुए हैं। इनसे नगदी भी मिली है। इस दौरान चित्तौड़गढ़ पुलिस उप अधीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में सदर सीआई गजेंद्रसिंह मय जाप्ता मौके पर ही मौजूद थे। पकड़े गए आरोपियों से अनुसंधान किया जा रहा है। फिलहाल यह अवैध हथियार कहां से लेकर आए और कहां जाने थे इस संबंध में संपूर्ण अनुसंधान के बाद खुलासा होगा।