8421
views
views
कार हुंडई वरना व ओरा के साथ पचास हजार रू जब्त
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। वहीं मामले में दो कारें हुंडई वरना व ओरा के साथ पचास हजार रुपये भी जब्त किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर चितौडगढ मे सदिग्ध व्यक्तियो व लोकल स्पेशल एक्ट अवैध हथियार की धरपकड हेतुु एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना के एएसआई ददु सिंह, शंकरलाल, सोहनलाल, कानि. हेमेन्द्र सिंह, भगवत सिंह, भजनलाल, गजेन्द्र सिंह व रोहिताश की अलग अलग टीम द्वारा सेती चौकी के सामने नाकाबन्दी के दौरान अलग-अलग दो संदिग्ध हुण्डयी ब्लेक कार वरना व ओरा को रोक तीन व्यक्ति व गाडियो की तलाशी ली जाकर उनके कब्जे से अवैध दो देशी पिस्टल सहित तीन जिन्दा कारतुस, 50 हजार रू जब्त कर तीन आरोपियों चंदेरिया थाने के माताजी की पाण्डोली निवासी रमेश चन्द्र पुत्र भगवान लाल जटिया, बराडा थाना सदर चितौडगढ निवासी कालु सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह रावत एवं सावा थाना शंभुपुरा निवासी प्रकाश चौधरी पुत्र रमेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। तीनो गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार संबधित अग्रिम अनुसंधान जारी है।