630
views
views
निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर संवाद किया
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ की बिजयपुर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों के अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में पट्टा, पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, कृषि कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, पेंशन, बिजली, अतिक्रमण हटाने सहित सरकारी विभागों से संबंधित 80 से अधिक प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पशुधन के लिए कैटल शेड सैंक्शन कराने, आम रास्ता बनाने, पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने, विद्यालय में रिक्त पद भरने आदि प्रकरणों में अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को मौका देखकर रिपोर्ट करने, अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने लैंड सीडिंग, ई केवाईसी आदि कार्यों को लंबित नहीं रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एकलव्य ज्ञान केंद्र में सीटें बढ़ाने एवं रिपेयरिंग के प्रकरण में अधिकारियों को भामाशाहों के सहयोग से कार्य कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पंचायत क्षेत्र में नहर निर्माण कराने, मोबाइल टावर लगाने, आधार केंद्र खोलने, बस सेवा शुरू करने, गौशाला भूमि आवंटन जैसी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर को लेकर संवाद भी किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन में अंकों का ज्यादा महत्व ज्यादा नहीं होता है, सीखने का अधिक महत्व होता है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सही दिशा, इच्छा शक्ति और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। कठिन विषय से घबराएं नहीं, उसके बेसिक को समझने का प्रयास करें। मेहनत करते रहे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल सीखने के लिए करें। उन्होंने यूपीएससी तैयारी के अपने अनुभव भी साझा किए और विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एसीईओ राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, तहसीलदार गजराज मीणा, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।