2415
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 90 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर व 50 ग्राम अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन मे गुरुवार को गोकुल लाल डागी उप निरीक्षक मय जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि. जगदीश, हेमन्त, विजय सिह, रामकेश व तेजराम जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक स्कार्पियो आई, जिसको रूकवाने हेतु पुलिस जाप्ता ने बावर्दी हाथ का ईशारा किया तो स्कार्पियो कार के चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी स्थल से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया। जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये, बैरियर को उक्त स्कार्पियो कार के आगे लगाकर स्कार्पियो को रोकी गयी।
स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें 90 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर व 50 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध एमडीएमए मौली पाउडर, अफीम व स्कोर्पियो को जब्त कर आरोपी जालौर जिले के पाच भादरा थाना भीनमाल निवासी 30 वर्षीय वीर सिह पुत्र जय सिह राजपुत व जालौर जिले के वेरा जालो तर सायला थाना सायला निवासी 35 वर्षीय कालुराम पुत्र नरसा राम कलबी को गिरफतार किया गया ।