1050
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं चारो जोन जिसमे गिर्वा उदयपुर, वल्लभनगर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, मप्र के उपाध्यक्ष व मंत्री पद के लिए मंगलवार को आसावरा माता में स्थित समाज की धर्मशाला जी में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया हुई थी । चुनाव अधिकारी सोहनलाल मेनारिया ने बताया कि मेनारिया समाज के प्रथम बार चुनाव चार चरणों मे सम्पन्न करवाये गए । समय तय अनुसार नामांकन दाखिल के बाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए शांतिपूर्ण मतदान करवाया गया । इसमें अंतिम मतदान 17 नवंबर को हुआ। शांतिपूर्ण मतदान के बाद परिणाम की घोषणा की गई । मतदान प्रक्रिया आसावरा माता मेनारिया धर्मशाला में शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। मतदान प्रक्रिया में राष्ट्रीय लेवल के परिणामों की घोषणा के बाद जॉन के परिणाम निकाले गए जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अध्यक्ष धीरज पानेरी बहुत कम मतों से विजयी रहे है । उनका मत अंतर मात्र 100 रहा है । महामंत्री पद पर भरत मेनारिया 397 से तो कोषाध्यक्ष पर ओंकार लाल मेनारिया 1566 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए है ।
जॉन की बात करें तो वल्लभनगर जोन से उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मेनारिया 523 मंत्री यशवंत मेनारिया 185 से मध्य प्रदेश जोन में
उपाध्यक्ष प्रकाश पुरोहित 345 मंत्री डमरलाल नागदा 122
गिर्वा जोन में उपाध्यक्ष अर्जुन मेहता 211 मंत्री भूपेश मेनारिया 21 चित्तौड जोन में उपाध्यक्ष दशरथ मेनारिया 129 मंत्री सत्यनारायण शर्मा 475 वोट से विजयी रहे है । चुनाव प्रक्रिया को निर्विघ्न पूर्ण करने के लिए चुनाव अधिकारी सोहन लाल मेनारिया एवं उनकी टीम को विजय रथ पर सवार हुए पदाधिकारी ने बधाई दी। वही जीते हुए पदाधिकारीयो के परिजनों सहित समाज जनों ने बधाई शुभकामनाएं दी तथा इस मौके पर उत्साह वर्धन करते हुए आतिशबाजी की ।