views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में करीब नो दिन पूर्व अनाज व्यवसायी और उसके साथी पर हुई फायरिंग के मामले में एसओजी की एंट्री हो गई है। अब एसओजी की टीम मामले की जांच करेगी। मामले के अनुसंधान की फाइल एसओजी भिजवा दी गई है। अब मामले की जांच एसओजी द्वारा नियुक्त अधिकारी द्वारा की जाएगी। इससे निष्पक्ष जांच हो सके। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि पुलिस टीम ने ही फायरिंग की हो, जिसका खुलासा जांच के बाद होगा।
जानकारी में सामने आया कि अनाज व्यवसायी काव्यांश जैन और इसके साथी पिनाक अग्रवाल पर गत बुधवार की रात फायरिंग हुई थी। इसमें पिनाक के कूल्हे में गोली लगी जबकि काव्यांश जैन की पसली से एक दिन पूर्व बुधवार को ही पीतल का टुकड़ा निकाला गया था। मामले को लेकर गत बुधवार रात को ही प्रार्थी काव्यांश जैन ने प्रकरण दर्ज करवा दिया था। वारदात की रात तो लूट के उद्देश्य से फायरिंग की आशंका जताई गई थी। लेकिन अगले ही दिन पुलिस टीम के फायरिंग करने की चर्चाएं शुरू हो गई। इसके चलते पहले बिजयपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण शिव प्रकाश टेलर कर रहे थे। इसे बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह को सौंपा गया। लेकिन अब यह जांच एसओजी के जिम्मे कर दी गई है। सूत्रों की माने तो फायरिंग के दिन एटीएस की टीम भी इस क्षेत्र में सक्रिय थी और स्थानीय स्पेशल टीम भी क्षेत्र में थी। सीसी टीवी फुटेज के टीयूवी वाहन और बोलेरा भी विजयपुर क्षेत्र में घूमते दिखे। ऐसे में पुलिस द्वारा ही गोली चलाये जाने की संभावना है।