3780
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बैनर तले चिकित्सा विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों ने ज्ञापन दिया। संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान संविदा सेवा नियम 2022 के तहत संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं जिसमें वित्त विभाग द्वारा जारी एसओपी में समयबद्ध रूप से प्रक्रिया के अंतर्गत सेवा नियम का कार्य कार्मिक विभाग के निर्देशों के तहत सभी विभागों में किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग में संविदा कर्मियों के नियमित किए जाने हेतु सृजित पद के सेवा नियम सोसायटी द्वारा बनाए जाने के निर्देश कार्मिक विभाग द्वारा दिए गए है। जबकि बाकी सभी विभागों के सेवा नियम विभाग के अधीन ही बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में सांसद सीपी जोशी से मिलकर सेवा नियम विभाग के अधीन बनाए जाने हेतु वित्त मंत्री दिया कुमारी हेतु ज्ञापन दिया गय। जिस पर सांसद ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त कार्य को मांग अनुरूप ही करवाया जाएगा । इस दौरान नारायण बुनकर,तरुण सुखवाल ,कमलेश पटवा,अनिल सैनी नितेश जैन और अन्य संविदा कार्मिक उपस्थित रहे।