945
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) उपशाखा बेगूं द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम परीक्षा का परिणाम जारी कर शिक्षक विहीन स्कूलों में पदस्थापन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम तहसीलदार विवेक गरासिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शिक्षा विभाग की और से प्रदेश में संचालित 134 स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूलों व लगभग 3737 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने हेतु विभाग में सेवारत शिक्षकों से आवेदन लेकर 25 अगस्त 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। 10 अतिरिक्त बोनस अंक देने का प्रावधान लागू किया गया था, जिसके कारण प्रकरण उच्च न्यायालय में चला गया। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने बोनस अंक देने के निर्णय के बाद भी विभाग की ओर से परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षा सत्र के 4 महीने बाद भी शिक्षक उपलब्ध नहीं होने से छात्रों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षकों के किए जा रहे समायोजन से पूर्व अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक चयन परीक्षा का अतिशीघ्र परिणाम घोषित करवा योग्य व सफल शिक्षकों को जल्द पदस्थापन किया जाए। इस दौरान उप शाखा बेगूं ब्लॉक अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर, प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रामकल्याण गुर्जर सहित उप शाखा बेगूं के सदस्य उपस्थित थे।