1890
views
views
सीधा सवाल। कपासन।।प्रधानाचार्य भेरूलाल वीरवाल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल दामाखेड़ा कपासन स्टैंडर्ड क्लब संख्या 7276 के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के निर्देशानुसार मानक क्लब के सभी सदस्य छात्र छात्राओं को बिरला सीमेंट प्लांट चित्तौड़गढ़ का एक्सपोजर विजिट कराया गया।विजिट के दौरान प्लांट के अधिकारियों ने सभी छात्र छात्राओं को सेफ्टी से संबंधित जानकारी विस्तार में बताई,साथ ही सीमेंट के कंपोजिशन एवं निर्माण की प्रक्रिया को समझाया एवं उसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं को लन्च कराया गया।इसके बाद सभी प्रयोगशालाओं भौतिक प्रयोग शाला,रासायनिक प्रयोग शाला, मैकेनिक प्रयोग शालाओं का ऑब्जरवेशन कराया गया।तथा विजिट के दौरान छात्र छात्राओं ने कई सारे क्वेश्चंस कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।अंत में अपना फीड बैक देते हुए सीमेंट प्लांट के अधिकारियों एवं कोऑर्डिनेट करने वाले सदस्यों का मानक क्लब प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।एक्सपोजर विजिट के दौरान सहयोगी प्रभारी राजेश बुनकर एवं जुल्फकार मोहम्मद शेख ने सहयोग प्रदान किया।