views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। उदयपुर में राज्य पुरस्कार रोवर जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में पूरे राज्य से चयनित रोवर्स ने भाग लिया। महाविद्यालय की ओर से चार रोवर्स ने इस शिविर में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई और संस्थान का गौरव बढ़ाया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर हेमेन्द्र नाथ व्यास ने रोवर रोनक लखारा, लोकेश जाट, कमलेश अहिर और राहुल मेघवाल को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शिविर में रोवर्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें शारीरिक कौशल, बौद्धिक ज्ञान, सेवा कार्य और टीम वर्क पर आधारित अभ्यास शामिल थे। इन गतिविधियों का उद्देश्य रोवर्स के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करना था। महाविद्यालय के रोवर्स ने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि अपने अनुशासन, टीम भावना और सेवाभाव से सभी को प्रभावित किया। शिविर के समापन समारोह में इनकी सराहना की गई। रेंजर लीडर डॉ. सुषमा लोठ तथा सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार ने रोवर्स की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।