609
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मधुबन स्थित श्रीनाथजी की हवेली हाथी कुंड मधुवन चितौड़गढ़ के पाटोत्सव उत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के संरक्षक एवं मार्गदर्शक डॉक्टर योगेश व्यास के सानिध्य में की गई जिसमें आगामी 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। श्रीनाथ जी की हवेली कनकलता पाराशर बताया कि भागवत आचार्य पंडित जनार्दन मौड़ के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी जिस पर माताएं बहने चुनरी पहने हुए एवं पुरुष सफेद वस्त्र में बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा का आगाज होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर एक से 4 बजे तक होगी एवं 1 जनवरी को हर वर्ष की भांति श्रीनाथजी का भव्य पाटोत्सव उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।