views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के जलोदा, बंबोरी, साटोला, और पीलीखेड़ा समेत कई गांवों में पिछले चार दिनों से थ्री-फेस बिजली आपूर्ति बाधित होने से किसान को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में महंगे बीज और खाद का इस्तेमाल करने के बावजूद, बिजली कटौती के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे, जिससे सिंचाई ठप हो गई है। ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि बिजली विभाग से बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। किसानों ने बताया कि पहले ही अफीम नीति में देरी से बुवाई प्रभावित हुई थी, और अब बिजली ठप से परेशानी बढ़ गई है। किसानों ने बताया बताया, "हमने खेतों में महंगे बीज और खाद डाले हैं। अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी। बिजली कटौती के कारण क्षेत्र में अफीम, गेहूं, और अन्य रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। समय पर पानी न मिलने से फसलें सूखने लगी हैं, और खेतों में पड़े बीज अंकुरित होने से पहले ही खराब हो रहे हैं। क्षेत्र के किसान और ग्रामीण प्रशासन की अनदेखी से नाराज हैं। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद न बिजली विभाग और न ही जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या की सुध ली। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली आपूर्ति जल्द बहाल नहीं हुई, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। किसानों ने राज्य सरकार और बिजली विभाग से इस समस्या का तत्काल समाधान करने और बिजली आपूर्ति का स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करने की मांग की है।