views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक के पास से एक नाल टोपीदार बंदूक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीआई तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि पुलिस टीम गश्त करते हुए शनि मंदिर, भंवरमाता रोड की ओर जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक नाल टोपीदार बंदूक बरामद की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। आरोपी धोलापानी थाना क्षेत्र के ईटो का तालाब जोडमिया फला निवासी कालुराम पुत्र मोहन लाल मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास यह हथियार कहां से आया और इसका क्या उपयोग होना था।