525
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। शनिवार को भैरव अष्टमी के अवसर पर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला परिसर स्थित चमत्कारी गौ रक्षक श्री भैरव देव की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की गई।
श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित गौ शाला सेवा समिति के मंत्री अजीत जैन, गौ शाला समिति के सदस्य लाला दशोरा, डॉ. आशीष टांक, रानीखेड़ा पंचायत समिति के उप सरपंच प्रहलाद मेघवाल सहित क्षेत्रवासियों ने गौ शाला परिसर में स्थित श्री भैरव देव की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की।
उल्लेखनीय है कि चमत्कारी गौ रक्षक श्री भैरव देव की वर्षों से आस पास के ग्रामीणों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए विधिवत पूजा अर्चना की जाती रही है।