945
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। शनिवार को ग्राम बोराखेड़ी में श्री शालिग्राम तुलसी विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम संयोजक ने बताया का शनिवार को ग्राम बोराखेड़ी से भगवान श्री शालिग्राम जी की बारात सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं के साथ ग्राम भट्टकोटड़ी गई जहां पर श्री रामलाल पुष्करना द्वारा तुलसी विवाह किया गया। बारात सायं 4:00 बजे श्री चारभुजा मंदिर से रवाना हुई जिसमें सबसे आगे भगवान श्री शालिग्राम जी का रथ चल रहा था उसके पीछे सभी बाराती मेवाड़ी पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता और सिर पर लाल पगड़ी धारण कर हाथ में बंदूक तलवार लिए ओर नाचते झुमते चल रहे थे सभी बाराती पैदल ही शोभा यात्रा के साथ चल रहे थे । रास्ते में कई जगहों पर सागरिया ग्रामवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर श्री शालिग्राम जी की बारात का स्वागत किया । इस अवसर पर सभी वरिष्ठजन, युवा एवं नन्हे मुन्ने बालक बैंड बाजों के मधुर भजनों पर नाचते गाते पहुंचे। बारात पहुंचने पर भट्ट कोटड़ी के सरपंच प्रतिनिधि दशरथ धाकड़ एवं समस्त ग्राम वासियों ने बारात का भव्य पुष्प वर्षा स्वागत किया। । विवाह सारे रीति रिवाज सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में विवाह संपूर्ण हुआ। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।