1638
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रविवार को प्रसारित मन की बात के 116वें संस्करण को गाड़ी लौहार स्कूल के सामने प्रतापनगर चौराहा पर एक दुकान पर बच्चों के साथ कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।
कार्यकर्ता गोपाल भांबी, पीन्टू मीणा, बहादूर बैरवा, रमेश रामचन्दानी, ओमप्रकाश सैन, महेश लोहानी, घीसूलाल सेन, शिवलाल सेन, जसपालसिंह, छीतरमल बैरवा, मोहन बैरवा, छगनलाल बैरवा, सुनिल गुर्जर, शंकर गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, नगजीराम लौहार, सत्तु बैरवा सहित बच्चे हितेश रेगर, दिलखुश बैरवा, अंकित सालवी, देवराज सिंह, जीतेन्द्र सिंह, कमल नायक, मोनू दामानी, अर्जुन नायक, हरीश कीर, रौनक मेहरा, धनराज बारेठ आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।