1008
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बोजुन्दा पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप स्थित श्री कालभैरव (श्री काला जी बावजी) देव स्थल पर कालभैरव जन्मोत्सव अष्टमी के अवसर पर हवन, पूजन, अनुष्ठान, कलश शोभायात्रा, भजन संध्या व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सामाजिक सरोकार के साथ ही अतिथियों के हाथों पूजनीय व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। आयोजन में आसपास सहित सुदूरस्थ क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं विशिष्ट जन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
यह जानकारी देते हुए पुजारी बाबूलाल जटिया सतखंडा ने बताया कि श्री काल भैरव जन्मोत्सव, भैरव अष्टमी, के उपलक्ष में शुक्रवार को रात्रि में नौ बजे से जागरण, और रात्रि 12:15 बजे महाआरती की गई। जबकि मुख्य आयोजन शनिवार को प्रातः हवन अनुष्ठान किया, इसके बाद श्री काल भैरव जी की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा श्री काल भैरव सर्किल विजन कॉलेज से मंदिर तक निकाली गई। शोभा यात्रा पुनः मंदिर स्थल पहुंची जहां सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संगीत की धुन के साथ महा आरती की गई और उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान दिनभर मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक शंकर लक्खा एण्ड पार्टी का भजन संध्या आयोजन जारी रहा, शाम तक श्रद्धालु भैरव भक्ति के भजनों और शिव तांडव स्त्रोत, ब्रम्हा विष्णु महास्त्रोत्र, नवदुर्गास्त्रोत्र की स्तुतियों पर झूमते रहे। आयोजन में सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक कर्नल कपूर ने सपरिवार श्रद्धापूर्वक शिरकत की और इस अवसर पर सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी शामिल हुए। आयोजन में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन भी शामिल हुए। इस मौके पर भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि श्री काल भैरव बाबा सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। उन्होंने चित्तौड़गढ़ सहित देश की खुशहाली सुख समृद्धि और सुख शांति की मंगल कामनाएं की। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी आह्वान किया कि श्री काल भैरव जी से सभी के कल्याण की कामना करें और श्रद्धापूर्वक भक्ति भाव से आशीर्वाद प्राप्त करें।
श्री काल भैरव जन्मोत्सव के तहत सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक कर्नल कपूर एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व अन्य विशिष्ट जनों ने पूजनीय वृक्ष व औषधिय पौधे रोपित किये।
उल्लेखनीय है कि अति प्राचीन श्री काल भैरव ( श्री काला बावजी) मंदिर युगादि चमत्कारिक देवस्थल है। यहां प्रत्येक शनिवार को बावजी की गादी लगती है, और माह की प्रत्येक अष्टमी को श्री कालिका माता जी की महाआरती की जाती है। इस धर्म स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वर्ष भर आवागमन रहता है। मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है, और दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों से मुक्ति भी मिलती है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के आसपास ही नहीं, बल्कि राजस्थान सहित मुंबई, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों से यहां श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति पर धन्य होते हैं।