357
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। दाधीच इंटरनेशनल ट्रेड फाउंडेशन के चित्तौड़गढ़ चैप्टर के तत्वावधान में राज्य स्काउट बेडेन पावेल कार्यालय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानपुरा के पांच स्काउट छात्रों को स्काउट यूनिफॉर्म प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान प्रदीप शर्मा, अध्यापक भंवर दास वैष्णव, फाउंडेशन के अध्यक्ष यशवंत कोलीवाल दाधीच, समन्वयक डॉ. दीपक तिवारी, सत्यनारायण व्यास बारू और प्रवीण जैन उपस्थित थे। संस्था प्रधान प्रदीप शर्मा ने इस अवसर पर फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कदम से छात्रों के मनोबल को बल मिलेगा, जिससे वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।
कार्यक्रम में छात्रों को स्काउट यूनिफॉर्म के साथ-साथ स्काउटिंग के महत्व और इसके माध्यम से समाज सेवा की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा भी दी गई।