924
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में आईक्यूएसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं झंडा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि छात्राओं को भाईचारे की भावनाओं को बढ़ावा देने शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इसमें संकाय सदस्यों एवं छात्राओं द्वारा हिंसा से प्रभावित अनाथ एवं निराश्रित बच्चों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए दान भी दिया गया। संकाय सदस्यों व छात्राओं द्वारा ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन तरीके से दान प्रदान किया। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को आपस में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने व राष्ट्र विविधता में एकता
के बारे में बताते हुए राष्ट्र की उन्नति में लगातार अपना योगदान बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। सभी संकाय सदस्य डॉ. सीएल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, डॉ. अंजू चौहान, डॉ. ज्योति कुमारी, श्याम सुन्दर पारीक आदि उपस्थित रहे।