588
views
views
बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने के निर्देश दिए
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अ रामचंद्र खटीक ने सोमवार को जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं - योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं और डीएमएफटी के अंतर्गत बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बकाया सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने, एवीवीएनएल को पीएम सूर्यघर योजना, किसान मित्र ऊर्जा योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए । उन्होंने शिक्षा विभाग से समसा, पीएम श्री योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्यों एवं नगर परिषद से अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत कार्यों एवं सफाई कर्मचारी हेतु एनओसी की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ को मोसमी बीमारियों, चिकित्सा संस्थानों हेतु भूमि आवंटन की स्थिति की जानकारी ली व खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से विद्युत आपूर्ति, कटौती, ट्रांसफार्मर, कृषि कनेक्शन एवं पेंडिंग कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें।
बैठक में पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता बी एल सिंह, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।