714
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। मंगलवाड़ के एक निजी काम्प्लेक्स की दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान होना सामने आया है । जानकारी में मंगलवाड़ थाना अधिकारी श्री राम सिंह ने बताया कि बीती रात्रि में मंगलवाड़ चौराहे पर स्थित भगवतीलाल डांगी के परिसर में बनी दुकानों में शॉर्ट सर्किट के चलते चार दुकानों में आग लग गई । सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा स्थिति देख फायर ब्रिगेड को सूचना की सुचना पर फायर ब्रिगेड निम्बाहेड़ा कानोड़ चित्तौड़गढ़ से मोके पर पहुची । तब तक आग भीषण होती गई। 3 घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि आग करीब रात दो बजे शॉर्ट सर्किट होने के वजह से लगी । कोम्प्लेक्स बनी लगभग 12 दुकानों में से 4 दुकानो में आग लगी। जिन चार दूकानों में आग लगी उसमे रेडीमेड , इलेक्ट्रॉनिक , ट्रांसपोर्ट के सामान जलकर खाक हो गए ।
आग लगने कि सुचना पर पटवारी , रेवेन्यू इंस्पेक्टर ,पुर्व सरपंच सहित भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। जिसको जो सहायता बन पड़ी करने में लगा दिखाई दिया।