504
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। नाथ समाज की सामूहिक मीटिंग का आयोजन एलवा माता स्थित पहाड़ी पर गोरखनाथ आश्रम डूंगला में आयोजित हुई। जानकारी में जिला अध्यक्ष उदयनाथ ने बताया कि मीटिंग का आयोजन काजल वास से सत्संग रूपी नारियल लाया गया था जहां कार्यक्रम का आयोजन भी होना है आयोजित कार्यक्रम को लेकर पहली मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें समाज के चोखला अध्यक्ष के साथ विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित होते हुए कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा तैयार की। कार्यक्रम को तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि 26 जनवरी 2025 रविवार को सत्संग का आयोजन होगा वहीं अग्नि नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम को करने के लिए विभिन्न भामाशाह आगे आते हुए श्रद्धा ही भक्ति का प्रयोग करते हुए नाम की घोषणा हुई। जिसमें विनायक के दिनेश नाथ ने साउंड व्यवस्था , हमेरपूरा के मदन नाथ ने जल व्यवस्था , नपानिया के दुर्गा शंकर मेनारिया ने ₹11000, आकोला गढ़ के भेरुनाथ ने फूलमाला ,भाटोली बागरियान के उदयनाथ ने तस्वीर, करसाना के भेरुनाथ ने श्रीफल ,शंकर नाथ ने ₹21 हजार , बद्रीनाथ ने भी 21 हजार , सेमलिया महादेव के किशन नाथ लाला नाथ ने चादर, माता खेड़ा के रमेश नाथ ने झंडा झंडिया , करसाना के नवयुग मंडल ने समिति, माता खेड़ा डूंगला ने भोजन व्यवस्था ,रद ई खेड़ा के इंद्रनाथ ने 11 हजार ,प्रभु नाथ ने 11 हजार , समेलिया के मोहन नाथ ने बैनर पोस्टर, रामा खेड़ा के नक्षत्र नाथ ने 5100 , करसाना के मुकेश नाथ ने डीजे , रामा खेड़ा के मांगू नाथ ने बग्गी ,भाटोली बागरियांन के नन्दा नाथ शंकर नाथ शांतिनाथ लक्ष्मण नाथ ने टेंट बिस्तर इसके साथ शिवनाथ पारसोली सहित समाजियों ने 2100 का सहयोग दिया । इसके साथ ही कई प्रकार की व्यवस्थाएं भी समाज ने अपने कंधों पर ली है। माता खेड़ा के समाज ने भोजन व्यवस्था अपने जिम्मे रखी । इस मौके पर खेडी चोखला के अध्यक्ष लक्ष्मण नाथ, 12 चोखला के अध्यक्ष शंकर नाथ के साथ विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी सदस्य समाजजन उपस्थित था।