525
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। डूंगला उपखंड के विद्युत कर्मचारियों ने राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर रैली निकाल कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। जानकारी मुकेश व्यास द्वारा बताया गया कि प्रादेशिक नेतृत्व के तहत विद्युत निगम के कार्मिकों की विभिन्न मांगों को लेकर निजीकरण के विरोध में रैली निकालते हुए ज्ञापन दिया गया। रैली सहायक अभियंता कार्यालय से शुरू होकर उपखंड कार्यालय तक पहुंची जहां पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व सहायक अभियंता कार्यालय में भी सहायक अभियंता को ज्ञापन दिया गया। व्यास ने कहा कि सहायक अभियंता कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए विभिन्न नारों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया। इस मौके पर भगवती लाल घांछा रवि कुमार वर्मा , मुकेश व्यास, उदय लाल जाट ,रवि कुमार, नरेश कुमार शर्मा ,पूरणमल शर्मा, विजयलाल मेनारिया , राधेश्याम बुनकर , विकाश कुमार के साथ अन्य कई कार्मिक उपस्थित थे ।