924
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हरिवंश कीर समाज द्वारा वीरांगना पूरी माँ का 313वाँ जन्मोत्सव 11 दिसंबर बुधवार को मनाया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी से भेंट कर निमंत्रण पत्र दिया और समाज के विषय में वार्ता की जिस पर सांसद ने वीरांगना पुरी माँ कीर को पेनोरमा बनाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर समाज के सचिव ओमप्रकाश कीर, सदस्य शंकरलाल कीर, जिला महामंत्री नारायणलाल कीर, बाबुलाल कीर, कालूलाल कीर हमीरगढ़, भंवरलाल कीर, जगमोहन लाल, कालूलाल, आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर समाज के सचिव ओमप्रकाश कीर, सदस्य शंकरलाल कीर, जिला महामंत्री नारायणलाल कीर, बाबुलाल कीर, कालूलाल कीर हमीरगढ़, भंवरलाल कीर, जगमोहन लाल, कालूलाल, आदि उपस्थित रहे।