1134
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हीरक जयंती वर्ष की अवसर पर भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य वक्ता डॉ पूनम शैरी ने भारतीय संविधान का परिचय दिया एवं वर्तमान समय में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर राजकुमार चावला ने भारतीय संविधान के मूल अधिकारों के बारे में बताया। सेवानिवृत्त व्याख्याता बाबूलाल जीनवाल ने बाल विवाह, मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्राचार्य एच. एन. व्यास ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण लड्ढा ने संविधान के मूल कर्तव्यों का वाचन एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निर्मल देसाई ने किया। कार्यक्रम में प्रो. भारती मेहता, डॉ. हेमलता महावर, डॉ. भारती वीरवाल, डॉ. सुषमा लोठ, अपेक्षा नागोरी एवं सेवानिवृत्ति व्याख्याता कौशल किशोर वीलवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की इसी कड़ी में डॉ भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में "वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कंचन वर्मा एवं सी.पी. सैनी के निर्देशन में किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5100/- द्वितीय पुरस्कार 3100/- तृतीय पुरस्कार 2100/- रू रखा गया है।