2310
views
views
सीधा सवाल। कपासन। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन में नेहरु युवा केंद्र व मेरा युवा भारत चित्तौडगढ के तत्वाधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य भेरू लाल वीरवाल ने समस्त युवाओं को प्रस्तावना का वाचन करवाया व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।उत्सव के दौरान चित्रकला एवं संविधान को जानो विषयक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिसमे में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः हर्षिता नंदवाना, नीतू सुथार व अंशिका लोहार रहे।साथ ही क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः पवन खटीक, घनश्याम पुरबिया व ख़ुशी इनानी रही। समस्त विजेताओं को केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र, मेमेंटो व माय भारत ब्रांडेड पेन व डायरी प्रदान किए गए।कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता पूरणमल जाट,स्टाफ सदस्य सुरेश चन्द्र शर्मा,जुल्फिकार मोहम्मद शेख,दया शंकर जोशी, राजेश चौधरी,संदीप पाराशर,पंकज खोईवाल,प्रकाश चन्द्र भांबी व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।