views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के पीएम श्री गुलाब चंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय संविधान दिवस का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु नारायण मीणा ने की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद "मेरा संविधान मेरा अभिमान" के अंतर्गत 200 मीटर की पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 180 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। पदयात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर गांधी चौराहे तक निकाली गई। पदयात्रा के पश्चात विद्यालय में पेपर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभु नारायण मीणा ने कहा, "26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया, जिसने 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी होकर भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सुदृढ़ किया। यह संविधान न केवल हमारे लोकतंत्र की नींव है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव का मार्गदर्शक भी है।" कार्यक्रम में व्याख्याता ज्योति शर्मा ने संविधान अंगीकरण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतीक बताया। मनीष टेलर ने बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" के लक्ष्य को सामूहिक प्रयासों से प्राप्त करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी सुनीता मराठा ने पेंटिंग, निबंध और पेपर क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए। इस अवसर पर अध्यापक घनश्याम शर्मा, अध्यापिका ज्योति शर्मा, मनीष टेलर, भावेश टेलर, हर्षित साहू, मीनाक्षी साहू, अमित जोशी, हिमांशु जायसवाल, अर्जुन खारोल सहित कई युवा उपस्थित रहे।