views
सीधा सवाल। रावतभाटा। पुलिस ने मंगलवार देरशाम भेड़ चोरी के प्रकरण में इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। थानाधिकारी रायसल सिंह शेखावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के आदेशानुसार वांछित अभियुक्तगणो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवन्तसिंह हिंगड व
डीएसपी कमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियो की धडपक हेतु टीम गठित की। इसपर हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल रामावतार एंव रमेश की गठित टीम ने दबिश दी। जिसपर बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक की ओर से 2500 रुपए इनामी घोषित चोरी का आरोपी रावतभाटा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि आरोपी अर्जुन(22) पुत्र काशीराम कंजर निवासी रेनखेड़ा को पुलिस ने डिटेन किया। आरोपी भेड़ चोरी एंव चोरी करने का आदी है। जिसे कल देरशाम गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।