चित्तौड़गढ़ / कपासन - कीर समाज की जिला स्तरीय हुई बैठक, शोभायात्रा निकलेगी, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
525
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के प्रमुख शनि धाम श्री शनि महाराज आली की धर्मशाला में कीर समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में वीरांगना मां पुरीबाई के 313 वें जन्मोत्सव पर 11 दिसंबर को शोभा यात्रा निकालने, खेलकूद, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।जिलाध्यक्ष धर्मराज कीर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष किशन लाल कीर ओर कीर समाज की साध्वी माया नाथ योगी अलख आश्रम करुकड़ा के आतिथ्य में बैठक आयोजित की गई।जिसमें जिलाध्यक्ष ने आगामी 11 दिसम्बर को कीर समाज की वीरांगना मां पुरीबाई के 313 वें जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से भव्य रूप से समारोह पूर्वक मनाने की जानकारी देकर इसको सफ़ल बनाने का आह्वान किया। सर्व सम्मति से यह महोत्सव कपासन में कीर समाज के छात्रावास स्थल पर मनाने का तय किया गया।साथ ही महोत्सव में समाज की खेलकूद प्रतियोगिता ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।जन्म जयंती के दिन सुबह यज्ञ हवन पूजा अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।एवं वाहन रैली निकाली जाएगी। जो छात्रावास स्थल से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से निकलेगी। शोभा यात्रा आयोजन स्थल पर संपन्न होगी। जहां सभा आयोजित होगी। जिसमें पुरस्कार वितरण किया जाएगा। आयोजन की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई।बैठक में जिला महासचिव सम्पत कीर, भदेसर तहसील अध्यक्ष कैलाश कीर, भोपाल सागर तहसील अध्यक्ष जगदीश चंद्र कीर, कपासन तहसील अध्यक्ष शोभा लाल कीर, शनि महाराज धर्मशाला पदाधिकारी राम चन्द्र कीर, नारायण कीर, अमरचंद कीर, मांगी लाल कीर, राम चन्द्र कीर, प्रकाश कीर, कैलाश कीर, विजय, मदन लाल आदि समाज के पंच पटेल एवं युवा मौजूद रहे।