views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हाड़ कंपाती ठंड में जरूरतमंद विद्यार्थियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ ने अपने वार्षिक सेवा प्रकल्प "सुकून भरी सर्दी" के तहत ग्रामीण, पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों के उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों के बीच स्वेटर और फुटवियर वितरण का कार्य किया। इस प्रकल्प के तहत बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय घाघसा और ठुकरावा में वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। घाघसा विद्यालय में 63 और ठुकरावा में 42 बच्चों को स्वेटर और फुटवियर वितरित किए गए। इस कार्य में वीर सी.एम. बोकड़िया और शारदा जी बोकड़िया ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका निर्मला मिश्रा, रतन लाल सालवी, और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे। स्वेटर और फुटवियर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के केंद्र सचिव सी.पी. जैन, अभय संजेती, गौरव बोकड़िया, और प्रकल्प संयोजक वीर बसंती लाल मेहता ने सक्रिय भागीदारी निभाई। महावीर इंटरनेशनल युवा केंद्र ने इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमलपुरा में 50 बच्चों को स्वेटर, फुटवियर, और खेल सामग्री वितरित की। यह आयोजन कमलेश और सीमा सिंघवी के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका शारदा शर्मा, पीटीआई सुनील सेठिया और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
युवा केंद्र अध्यक्ष वीर पंकज उपाध्याय, महासचिव लोकेश डांगी, जॉन कन्वेनर (यूथ डेवलपमेंट) राजेश भड़कतिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप बोहरा, और वीर विजय मालू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
सेमलपुरा में आयोजित वितरण कार्यक्रम के साथ पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में देवीलाल धाकड़, प्रह्लाद साहू, निर्भय राम धाकड़, श्यामलाल धाकड़, कालूराम साहू, भरत धाकड़, हस्तीमल धाकड़, कमलेश धाकड़, दिनेश सेन, प्रह्लाद वैष्णव, भगवान धाकड़, और रमेश धाकड़ सहित कई ग्रामवासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।