3864
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी द्वितीय के अंतर्गत पात्र लाभार्थी अब अपने 30 से 45 वर्ग मीटर के पक्के आवास निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नगर पालिका कार्यालय या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मोहिल ने बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थी, भवन एवं निर्माण कार्य के श्रमिक, सफाई मित्र और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन
ईओ मोहिल ने बताया कि आवेदन महिला, पुरुष या संयुक्त रूप से किया जा सकता है। आवेदक के पास अपनी भूमि के दस्तावेज, जैसे पट्टा या रजिस्ट्री होना आवश्यक है। साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदक ने पिछले 20 वर्षों में भारत सरकार, राज्य सरकार या नगरीय निकाय की किसी अन्य आवास योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और सहायता के लिए आवेदक निर्माण शाखा, नगर पालिका कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं। मोहिल ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को घर का सपना साकार करने में मदद करना है।