views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित लघुशंका घर को यथावत रखने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश मोहिल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि यहां पहले से एक लघुशंका घर स्थापित था, जिसे कई बार हटाने के बाद पुनः स्थापित किया गया था। पार्षदों ने कहा कि उक्त स्थान पर एक सामाजिक परिवार निवास करता है, जिसे रात के समय नशे में कुछ व्यक्तियों द्वारा लघुशंका घर के बाहर खुले में मूत्र त्याग करने के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। यहां रहने वाले लोगों के लिए असुविधा का कारण बन रही हैं। ज्ञापन में बताया कि जिन व्यक्तियों ने लघुशंका घर को हटाने की मांग की है, वे स्वयं उस के आसपास में निवास नहीं करते हैं। पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र के अधिकांश लघुशंका घर मुख्य दरवाजों के पास ही बनाए गए हैं। पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी से मांग की कि लघुशंका घर को यथावत रखा जाए।