views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा के गणपति नगर क्षेत्र में मंगलवार को एक पांचवी कक्षा की छात्रा ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली यह बच्ची दोपहर तीन बजे स्कूल बस से उतरकर अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने उसका मुंह दबाकर उसे अगवा करने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने बच्ची को पकड़कर अपनी गाड़ी पर बिठाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने साहस दिखाते हुए उनमें से एक को पैर से लात मारी। इस अप्रत्याशित प्रतिरोध से बदमाश घबरा गए और मौके से भागकर पास के गार्डन की तरफ चले गए। बच्ची ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना के दौरान बाइक सवारों ने टोपी वाले जैकेट पहने हुए थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, एक बदमाश के मुंह में सोने का दांत था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान में जुट गई है।
घटना को लेकर स्कूल बस की लापरवाही भी सामने आई है। परिजनों का कहना है कि स्कूल बस आमतौर पर बच्ची को घर के पास छोड़ती थी, लेकिन उस दिन बस ने काफी दूर उतार दिया। यदि बस बच्ची को हमेशा की तरह घर के पास ही छोड़ती, तो यह घटना टल सकती थी।
बता दें कि निंबाहेड़ा में इस तरह की घटना पहली बार हुई है, जिसने शहरवासियों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में बाहरी लोगों की संख्या बढ़ने के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह इस घटना को गंभीरता से लेकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगा।