views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। अभिभाषक संघ छोटीसादड़ी के चुनावों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। निर्वाचन अधिकारियों पृथ्वीराज रेगर, कपिल मालू, और अनिल कुमार जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न पदों के लिए अधिवक्ताओं ने आवेदन किए हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसमें प्रदीप पी. वैष्णव, राकेश कुमार जाटव, सुरेंद्र सिंह चौहान ने आवेदन किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए स्नेहलता सोनी का आवेदन प्राप्त हुआ है। सचिव पद अंबालाल जणवा ने आवेदन किया है। पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि सभी प्राप्त आवेदनों की जांच 30 नवंबर शनिवार को की जाएगी। जांच के बाद यदि कोई उम्मीदवार अपनी दावेदारी वापस लेना चाहता है, तो वह 30 नवंबर को शाम 4 बजे तक अपनी दावेदारी वापस ले सकता है। चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 30 नवंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के बीच मतदान प्रक्रिया 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।