6048
views
views
खुशी माहेश्वरी बनी मिस फ्रेशर
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गांधीनगर सेक्टर नंबर 5, स्थित आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय में ग्रैंड फ्यूजन फ्रेशर फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा एवं उपाचार्य डॉ. प्रभा भाटी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। विधि व्याख्याता जफ्फर हुसैन वैलिम ने यह स्पष्ट किया कि इस वर्ष विधि प्रथम वर्ष में नव प्रवेशीत विधि विद्यार्थियों को विधि द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी दी, जिसमें विद्यार्थियों के कलाई पर मौली बांध चॉकलेट खिलाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर इनका स्वागत किया। इसी अवसर पर विधि प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भी फेयरवेल पार्टी दी, जिसमें विधि विद्यार्थियों ने सीनियर्स को तिलक लगाकर चॉकलेट खिलाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध कमेटी के समन्वयक श्री गौरव त्यागी के द्वारा की गई एवं इस ग्रैंड फ्यूजन फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी के मुख्य अतिथि कैलाश गुर्जर, सेक्रेटरी यू.आई.टी., चित्तौड़गढ़ एवं विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन सिंह रुद, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा एवं पवन शर्मा, पूर्व पार्षद भाजपा नेता चित्तौड़गढ़ रहे, जिनका स्वागत महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा अपर्णा पहनाकर पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। साथ ही समस्त विधि विद्यार्थियों को फ्रेशर पार्टी एवं फेयरवेल की बधाई दी एवं नव प्रवेशित विधि विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में प्रवेश करने पर बधाई दी एवं विधि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर का खिताब राजगोपाल भाटी एवं मिस फ्रेशर का खिताब खुशी महेश्वरी ने जीता। इसी प्रकार सोलो डांस में प्रथम स्थान स्वाति श्रीवास्तव एवं द्वितीय खुशी महेश्वरी तृतीय स्थान भूमिका व भारती संयुक्त रूप से रही, सोलो रैंप वॉक में प्रथम राजगोपाल भाटी, द्वितीय साहिल एवं तृतीय स्थान फरदीन कुरैशी, कपल्स रैंप वॉक में प्रथम स्थान पर अमन व कृष्णा एवं द्वितीय स्थानपर शौकीन व नेहा रहे। विधि विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका में विधि सहायक आचार्य मेहा दाड, डॉ. प्रियंका शर्मा एवं सोनिया राजोरा रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता बी.एल. पोखरना, विधि व्याख्याता डॉ. रिंकू गंगवानी, डॉ. अनिल कुमार, अमित कोहली, सोनू कुमार मेघवंशी, गजेंद्र जोशी आदि के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु क्रमशः संस्कार पगारिया, हर्षवर्धन सिंह, राजगोपाल भाटी, दीपक शर्मा को विद्यार्थी कोर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया एवं इनके साथ अन्य सहयोगी के रूप में विधि विद्यार्थी क्रमशः निसार फातिमा, खुशी महेश्वरी, भूमिका, चीना आदि ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थी एंकर कमलेश ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद डॉ. प्रभा भाटी ने किया।