views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कोदली, उपप्रधानाचार्य ओमप्रकाश छिपा, प्रभारी माया कुमारी जोशी, अर्चना राठौड़, डालचंद वर्मा एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को साम्प्रदायिक सद्भावना एवं राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, दान पात्र निर्माण प्रतियोगिता, रंगोली कार्यक्रम आदि के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। साम्प्रदायिक सद्भावना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने दान राशि एकत्रित कर राष्ट्रीय हित में सहयोग प्रदान किया।
विद्यालय प्रशासन ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कोदली ने विद्यार्थियों को सद्भावना और सामाजिक एकता का महत्व समझाते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों के समर्पण और उत्साह का प्रतीक रहा।