210
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। क्रीडा भारती चित्तौड़गढ़ की मासिक बैठक क्रीडा भारती चित्तौड़गढ़ अध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाठक की अध्यक्षता में कुम्भानगर में आयोजित हुई। बैठक में अनिरूद्धसिंह भाटी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
जिला मंत्री रामरतन गुर्जर ने आगामी माह में आयोजित होने वाली क्रीडा भारती की क्रीडा ज्ञान परीक्षा की जानकारी दी एवं परीक्षा में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को पंजीयन करवाने की कार्ययोजना बनाई। मनोज साहू को क्रीडा ज्ञान परीक्षा के पंजीयन का संयोजक बनाया गया। क्रीडा ज्ञान परीक्षा 8 दिसम्बर को प्रातः 5 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। एक प्रतिभागी को 25 मिनिट का समय मिलेगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयुवर्ग का महिला-पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकेगा। केवल 12 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के बालक-बालिका खिलाड़ी को ही पुरूस्कृत किया जाएगा। खिलाड़ियों को निर्धारित लिंक पर ऑनलाईन पंजीयन करवाना होगा। प्रान्त कार्यकारिणी के वीरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम विजेता को एक लाख, दो द्वितीय विजेताओं को पचास हजार, छः तृतीय विजेताओं को पच्चीस हजार व 11 चतुर्थ विजेताओं को 11 हजार रुपये का पारितोषिक दिया जायेगा।