609
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हरिवंश कीर समाज प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल कीर के सानिध्य में अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज की बैठक आसपुर में संपन्न हुई। बैठक मे समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। समाज मे शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया। समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने पर चर्चा की। समाज में मृत्यु भोज बंद करने पर चर्चा की। समाज के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में छात्रावास भूमि आवंटन करने पर चर्चा की गई एवं समाज मे बंद पड़े निर्माण कार्य को जैसे धर्मशाला मंदिर छात्रावास निर्माण कार्य बंद है उनको वापस चालू करने के बारे में चर्चा की गई। हरिवंश कीर समाज प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने समाज को संबोधन किया और सभी मुद्दों पर चर्चा की बैठक में प्रदेश महामंत्री शंकरलाल कीर, प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कीर, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब कीर, प्रदेश कोषाध्यक्ष भंवर लाल कीर, प्रदेश सलाहकार श्याम लाल कीर, शंकर लाल कीर, प्रदेश सह सचिव राजवीर कीर, बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रभु लाल कीर, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष गोविंद कीर, समाजसेवी ईश्वर कीर कोटडा राम जताना आदि पंच पटेल उपस्थित रहे 11 दिसंबर को पूरी मां जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।