views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा की अध्यक्षता में नेहरू उद्यान में आयोजित हुई जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किये गये।
सीएचओ की नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला संरक्षक पद पर डॉ. सीपी पटेल, जिला उपाध्यक्ष चंदन माली, रईस मंसूरी, जिला महासचिव मिट्ठूलाल गायरी, पंकज दाधीच, सुनिल गवारिया, कैलाशी जाट, जिला मंत्री शोकिन रेगर, पवन मीणा, रीना धाकड़, रमेश डांगी, जिला सचिव जगदीश धाकड़, राजराजेन्द्र गहलोत, लक्ष्मीलाल गुर्जर, लोकेश बैरवा, जिला सहसचिव श्रीराम मीणा, ज्योति कारोटिया, आफरीन खान, जिला प्रवक्ता चिराग आचार्य, जिला कोषाध्यक्ष वैभव शर्मा, मीडिया प्रभारी महेन्द्र कोठारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर मीणा, मामराज धाकड़, ऋषिराज मीणा व नारायण डांगी को मनोनीत किया गया।
बैठक में ही ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें चित्तौड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शीतल राठौड़, निम्बाहेड़ा राकेश पानिया, राशमी अशोक खटीक, कपासन चिराग आचार्य, डूंगला राकेश कुमावत, गंगरार चिरंजीव रेगर, रावतभाटा शशीकांत शर्मा, बेगूं सुनीता धाकड़, भूपालसागर वन्दना चंदेल, बड़ीसादड़ी लोकेश जांगिड़, भदेसर हेमराज मीणा को मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने समस्त ब्लॉक अध्यक्ष को तीन दिवस में अपनी-अपनी कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिये।