5313
views
views
मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग के मामले में वांछित था आरोपी
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने पांच वर्ष पूर्व मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर आरोपियों की फरारी के मामले में 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 जून 2019 को सदर निम्बाहेडा पुलिस के द्वारा की गई नाकाबदी के दौरान एक फोरच्युनर कार को चैंकिग हेतु रूकवाया गया, जहां आरोपियों द्वारा गाड़ी को नही रोकने पर पुलिस ने पीछा किया तो कार सवार बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग की व वाहन छोडकर फरार हो गये। वाहन में 325 किलोग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त कर अनुसंधान के दौरान पुर्व मे आरोपी कैलाश चन्द्र, शान्ति लाल, कालुराम व अन्य को गिरफतार किया गया। पुलिस जांच मे सामने आया कि जब्त शुदा डोडाचुरा वासु उर्फ राम लाल निवासी डांगीयावास जिला जोधपुर द्वारा मंगवाया गया था। वांछित आरोपी वासु की काफी तलाशी के बाद भी गिरफ्तारी नही हो पाने पर उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।
उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु एएसपी सरितासिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सदर निम्बाहैडा संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई कैलाश चंद्र, कानि. जीवनलाल व श्यामलाल द्वारा शनिवार को वांछित अपराधी जोधपुर जिले के सुधारो का बास डागीयावास थाना डागीयावास निवासी वासु उर्फ राम लाल पुत्र गोरा राम जाट को गिरफतार किया गया।