9282
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ब्लॉक संसाधन व्यक्ति संघ जिलाध्यक्ष इनुश मोहम्मद शैख ने बताया कि पंचायत समिति सभागार चित्तौड़गढ़ में शनिवार को क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स/ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी के द्वारा समग्र शिक्षा के सामाजिक अंकेक्षण हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। डीआरपी व मास्टर ट्रेनर इकबाल मोहम्मद ने समग्र शिक्षा के सामाजिक अंकेक्षण को लेकर प्रशिक्षण के दौरान क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स को बताया कि हमें पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में संचालित समग्र शिक्षा का सामाजिक अंकेक्षण करना है और यह भी देखना है की अंतिम छोर पर बैठे वंचित लाभार्थियों को उस योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं। प्रशिक्षण के दौरान समग्र शिक्षा अभियान के उद्देश्य, लक्ष्य, महत्व, भूमिका सहित समृद्धि, शिक्षा के सोशल ऑडिट की आवश्यकता और समग्र शिक्षा के सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्टिंग प्रारूप को भरने के बारे में विस्तार से बताया गया। लोकपाल प्रतिभा तिवारी ने बताया कि समग्र शिक्षा के सामाजिक अंकेक्षण में भौतिक सत्यापन में बच्चों से मिलकर जानकारी लेना और विद्यालय के समस्त रिकॉर्ड की बारीकी से जानकारी दी गई साथ ही विद्यालयो में संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।नरेगा समन्वयक अनिल गाडन ने अनुभव साझा कर बहस नहीं करने, विभिन्न समितियों,नरेगा और अन्य योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने की दिशा निर्देश दिए और बारीकी से जानकारी दी गई।वहीं ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने अपने बकाया मानदेय सहित विभिन्न समस्याओं के बारे अवगत कराया।