378
views
views
सीधा सवाल। कपासन। प्रधानाचार्य भेरुलाल वीरवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन सीबीईओ कपासन गोपाल शर्मा और प्रधानाचार्य भेरुलाल वीरवाल द्वारा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में फीता काट कर किया गया।मेले में स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा 39 स्टाल लगाई गई। जिसमें पानीपुरी,भेल पूरी,राब,छाछ, फ्रूट सलाद, गेम्स, कॉस्मेटिक सामग्री, और कॉफी हाउस जैसी विविध स्टाल लगाई।मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे हॉरर हाउस जिसको देखने के लिए बच्चों ने बहुत उत्साह दिखाया।मेले की खास बात यह रही कि मेले कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के बच्चों ने अपनी व्यवसाय की समझ को प्रदर्शित करते हुए स्टाल लगाई। मेले का अवलोकन करने के लिए एम एल ए प्रतिनिधि एवं एस डी एम सी सदस्य रतन नाथ योगी अन्य विद्यालयों से बच्चे और स्थानीय विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी समय निकाल कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।बाल मेला इंचार्ज पूरण मल जाट और सुरेश चंद्र शर्मा ने आगंतुक अतिथियों को मेले में लगी स्टॉल का परिचय करवाया।