1785
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। दरगाह हजरत काजी पिया रहमतुल्लाह अलेह की जानिब से व ऑल इडिया उलेमा एंड मशाईख बोर्ड के सहयोग से आगामी 15 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन दरगाह शरीफ में दरगाह शरीफ के सेकेट्री व ऑल इंडिया उलमा एंड मशाईख बोर्ड के जिला अध्यक्ष सैय्यद अमानत अली की सदारात में किया गया। जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीकृत जोड़ों को विवाह के लिए पोशाकें दी गई।
प्रवक्ता साजिद हुसैन नागोरी ने बताया कि निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए अभी तक 25 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। जिसमें चित्तौडग़ढ़ सहित आसपास के जिलों और मध्यप्रदेश के जोड़े शामिल हैं। इस संबंध में रविवार को बैठक आयोजित कर परिजनों से वर-वधू के आयु सहित अन्य दस्तावेज लिए गए। ओर जिला अध्यक्ष अमानत अली ने कहा कि निकाह को आसान किया जाना चाहिए, उन्होने बताया कि शहर के पुलिस लाईन मार्ग स्थित काजी पिया की बगीची में सरपरस्त हाजी सैयद दौलत अली व ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ की सरपरस्ती में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में वधू को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि सीधे उसके बैंक खाते में जमा होगी। इसके साथ आयोजन कमेटी द्वारा सभी जोड़ों को घरेलू आवश्कता के सामान भी उपहार स्वरुप प्रदान किए जाएंगे। बैठक का संचालन बोर्ड के सेकेट्री गुलाम रसूल पठान ने किया बैठक में मशाईख बोर्ड जिला अध्यक्ष व सम्मेलन कमेटी के सदर सैय्यद अमानत अली, नायब सदर मोहम्मद रफीक नागोरी, सेकेट्री गुलाम रसूल खान, जाईंट सेकेट्री जाकीर कुरेशी, कैशियर मोहम्मद सिद्दीक, ऑफिस प्रभारी मोहम्मद अली , सह प्रवक्ता ताहिर हुसैन सिलावट वरिष्ठ नागरिक कौमी एकता के प्रतीक हरी प्रसाद जी आमेटा दरगाह के मौलाना यूनुस रजा, मौलाना शमशुल हसन मौलाना, रजाउल मुस्तफा मौलाना, मौलाना इकबाल सहित वर-वधू के परिजन मौजूद रहै।