1638
views
views
विधायक आक्या ने किया समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद का शुभारंभ
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ कृषि उपज मण्डी समिति में उड़द, सोयाबीन व मुंगफली की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित कृषको को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से किसानो में उत्साह है, इस बार मुंगफली के मूल्य में 483 रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिले में इस बार मुंगफली व सोयाबीन के साथ 19 साल बाद उड़द की सरकारी खरीद भी हो रही है तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद हेतु तौल कार्य तीन माह तक चलेगा।
क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024-25 में कृषि जिंस मूंगफली, उड़द व सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु राजफेड द्वारा केवीएसएस के माध्यम से जिले में पांच जगह केंद्र बनाए गए है। उन्होने कहां कि अनेक बार बुजुर्ग किसान के खुद नही आने से अनावष्यक विलंब होता था, इस बार सरकार द्वारा संबंधित किसान को स्वयं के आने से छुट प्रदान करते हुए राहत प्रदान की गई है। उसके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आया ओटीपी बताकर वह अपनी फसल की खरीद करा सकेगा। किसानो में इतना उत्साह है कि प्रक्रिया शुरू होने से कई दिन पहले ही अनेक किसान अपना पंजीयन करा चुके है। सोमवार तक चित्तौड़गढ़ तौल केन्द्र पर मुंगफली खरीद में 1240 लक्ष्य के मुकाबले 825 किसान अपना पंजीयन करा चुके है।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष रामेष्वर धाकड़, डायरेक्टर किषन डांगी, कमल सिंह, मण्डी सचिव युवराज सिंह शेखावत, प्रबंध निदेषक महेन्द्र वर्मा, तौल केन्द्र प्रभारी महिपाल सिंह चैहान, एडवोकेट ओमप्रकाष शर्मा, अनिल मीणा, षिवषंकर मेनारिया, मोनु सलुजा, राजन माली, विनित तिवारी, मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।
क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024-25 में कृषि जिंस मूंगफली, उड़द व सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु राजफेड द्वारा केवीएसएस के माध्यम से जिले में पांच जगह केंद्र बनाए गए है। उन्होने कहां कि अनेक बार बुजुर्ग किसान के खुद नही आने से अनावष्यक विलंब होता था, इस बार सरकार द्वारा संबंधित किसान को स्वयं के आने से छुट प्रदान करते हुए राहत प्रदान की गई है। उसके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर आया ओटीपी बताकर वह अपनी फसल की खरीद करा सकेगा। किसानो में इतना उत्साह है कि प्रक्रिया शुरू होने से कई दिन पहले ही अनेक किसान अपना पंजीयन करा चुके है। सोमवार तक चित्तौड़गढ़ तौल केन्द्र पर मुंगफली खरीद में 1240 लक्ष्य के मुकाबले 825 किसान अपना पंजीयन करा चुके है।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष रामेष्वर धाकड़, डायरेक्टर किषन डांगी, कमल सिंह, मण्डी सचिव युवराज सिंह शेखावत, प्रबंध निदेषक महेन्द्र वर्मा, तौल केन्द्र प्रभारी महिपाल सिंह चैहान, एडवोकेट ओमप्रकाष शर्मा, अनिल मीणा, षिवषंकर मेनारिया, मोनु सलुजा, राजन माली, विनित तिवारी, मनोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।