861
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। हरिवंश कीर समाज की बैठक वीरांगना मां पूरी बाई कीर स्मारक स्थल की चौकी प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे समाज के पंचो ने विभिन्न निर्णय लिए और आगामी 11 दिसंबर को वीरांगना मां पूरी बाई के 313 जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया। साथ ही बैठक में प्रदेश सेवा समिति के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमे सत्यनारायण कीर की चौकी को सह कोषाध्यक्ष, श्यामलाल कीर हमीरगढ़ को संगठन मंत्री एवं वीरांगना मां पूरी बाई ट्रस्ट समिति एवं उदयपुर जिले के पंच पटलो तथा अन्य जिलों से आये जिला अध्यक्षों की सहमति से राजू कीर भिंडर वाले को उदयपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस दोरान उपाध्यक्ष नानूराम कीर आरजिया, महामंत्री बद्री लाल कीर, प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र कीर, समिति ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल कीर, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कीर, सचिव ओम प्रकाश कीर, चित्तौड़ जिला अध्यक्ष धर्मराज, शाहपुरा जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल कीर, पूर्व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण कीर, शंकर लाल कीर, नानूराम कीर, जीतमल कीर, मोहन कीर, उदय राम कीर पंच पटेल कीर की चौकी धर्मेश कीर, शंकर लाल कीर, जोग लाल, चंद्र प्रकाश आदि समाज जन उपस्थित रहे।