views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। बुनकर समाज के बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस बार कंथारिया में किया जाएगा। आयोजन समिति के प्रमुख ऋषि राज, हरीश राजमल बुनकर और कन्हैया लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 28 और 29 दिसंबर को आयोजित होगा। टूर्नामेंट में राज्य स्तर की प्रमुख टीमें भाग लेंगी, जिसमें इंदौर, नीमच, उज्जैन, राजसमंद, चित्तौड़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और उदयपुर समेत कई जिलों की टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट दो दिवसीय होगा और इसमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजन की तैयारियों में समाज के युवा सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। गोवर्धन बुनकर, नारायण बुनकर (कारूंडा), अशोक नारायण बुनकर (चित्तौड़) सहित अन्य युवा पूरे जोश के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। आयोजकों ने कहा कि टूर्नामेंट के माध्यम से समाज के युवाओं को एकजुट करने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य है।