6531
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विहिप जिलाध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दुर्गा वाहिनी और मातृ शक्ति की कार्यकर्ताओं के साथ फ़िल्म देखने के लिए पूरा हॉल बुक किया था । नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया ने फ़िल्म देखने के बाद कहा कि 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड की सच्चाई से आज भी देश की अधिकांश जनता अनभिज्ञ थी। साबरमती ट्रेन जलाने की जघन्य घटना को ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’’ फिल्म के माध्यम से उजागर किया गया है।देश में हुई इस प्रकार की घटनाओं की सच्चाई देश वासियो के सामने आना बहुत ही आवश्यक है । इस तरह की फ़िल्में अब बनने लगी है । इस अवसर पर प्रांत के अनिल चतुर्वेदी जिला मंत्री मदन त्रिपाठी विभाग संयोजक योगेश दशोरा जिला संयोजक मनोज साहू नगर मंत्री अभिनंदन काबरा नगर उपाध्यक्ष ज्ञान मल खटिक महावीर कीर सुमित हेड़ा कैलाश जाट प्रीतेश छाजेड दिलीप जोशी गोपाल छिपा दशरथ सिंह आशीष काबरा,अशोक जोशी जय सिंह वाघेला शिवानी साहू संगीता ओझा सपना कीर दीपिका छिपा पूर्वा साहू श्वेता वैद्य राधा काबरा भूमि मीना, प्रीति मीना, मधु पारीक, माया गोस्वामी गार्गी ममता शर्मा आदि उपस्थित थे।