1281
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की राइजिंग राजस्थान अभियान के अंतर्गत कॉलेज शिक्षा विभाग एवं नंदी फाउंडेशन के बीच हुए एम ओ यू के तहत राजकीय कन्या महाविद्यालय में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की एक सराहनीय पहल है। राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि इस एम ओ यू के तहत राजस्थान के 16 कन्या महाविद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें से हमारा महाविद्यालय एक है। नंदी फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि श्री अक्षय कुमार से आइक्यूएसी समन्वयक डॉ सी एल महावर ,डॉ लोकेश जसोरिया एवं अंजू चौहान से हुई समूह चर्चा के बाद इस महाविद्यालय में डिजिटल लिटरेसी दक्षता कार्यक्रम का प्रारंभ 9/ 12 /2024 से करने का निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम में छात्राओं को डिजिटल तकनीकों को समझने और उनका उपयोग करने एवं दिन-प्रतिदिन के कार्यों के लिए कंप्यूटर/मोबाइल/इंटरनेट तक पहुँचने और इंटरनेट के माध्यम से दूसरों से जुड़े रहने की क्षमता को सिखाया जाएगा । प्रथम चरण में तृतीय वर्ष की अधिकतम 50 छात्राओं का पंजीकरण करवाया जा रहा है।आगे भी तृतीय वर्ष की शेष छात्राओं के लिए समयबद्ध कार्यक्रम कराया जाएगा।नवाचार, कौशल विकास एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम की अवधि 40 घंटे होगी और कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।यह कार्यक्रम महाविद्यालय के कंप्यूटर लैब में संचालित किया जाएगा ।