views
सीधा सवा। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति सदस्यों ने गायों की सेवा कर दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दू नेता व समाजसेवी मुकेश नाहटा का जन्म दिवस। सचिव कुलदीप पारिक ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नाहटा के जन्म दिवस पर बुधवार को गांधीनगर गौशाला में गायों को 5 क्विंटल लापसी खिलाई गई। इसके पश्चात् समिति सदस्यों ने रामदेवजी का चंदेरिया श्री सांवलिया बहुउद्देशीय दिव्यांग आवासीय विद्यालय में पहुँच कर दिव्यांग बालकों को भोजन कराया और विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग वितरित कर बिस्तर पेटी भेंट की जहाँ संस्था प्रधान ओमप्रकाश जोशी ने आभार जताया।
इस दौरान अमन गौड़, मयंक गौड़, राहुल दीक्षित, विपुल सिंह राणावत, अंकित मालीवाल, अर्जुन जोशी, कृष्ण कुमार सोनी, रोहित धोबी, आशीष नाराणीवाल, करण पांडया, रौनक सोनी, पुष्करराज माली, विकास सोनी, राजवीर कसेरा, चन्दू पटवा, अंकित वैष्णव, राहुल सोनी, ललित सुथार, अनिरूद्ध सोनी, छुटकु गौड़, तेजपाल लौहार, कनिष्क नायक, धमेन्द्रसिंह, मयंक टांक, भेरूसिंह, ललित तम्बोली, बंटी कुमावत, नारायण बल्दवा, शुभम गोखरू, करण सखवाया, किशन सिंह आदि उपस्थित रहे।