views
खेल आयोजन खिलाड़ियों के शारीरिक विकास व प्रतिभा निखार में सदैव मददगार होते हैं - नवलखा
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ज़िंक फुटबॉल एकेडमी (जावर माइंस उदयपुर) बनाम निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के मध्य अभ्यास मैच का आयोजन पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में एवं निंबाहेड़ा महाविद्यालय प्राचार्य प्राचार्य डॉ.आशुतोष व्यास की अध्यक्षता में व भाजपा नगर युवा मोर्चा महामंत्री डॉ.आशीष टांक, डॉ, कलाम एजुकेशन एंड वेल फेयर सोसायटी संस्थापक अशरफ मेव, यूनिटी फुटबॉल क्लब सचिव मोहम्मद रज़ा शालीमार, राजू प्रजापत, कांस्टेबल रामसिंह, विक्रम सिंह आदि के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कार्यक्रम आयोजक निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोशिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से जहां खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है वहीं खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलती है।
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच तरुण कुमार व ज़िंक एकेडमी के हेड महावीर शर्मा के नेतृत्व मे विभिन्न राष्ट्रीय लीग व राजस्थान लीग की प्रतिभागी राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित जिंक फुटबॉल एकेडमी टीम ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। रोचक मैच में एनएफए टीम ने जमकर मुकाबला किया। मैच के 40वें मिनट में जिंक फुटबॉल एकेडमी के कौशल ने बेहतरीन गोल किया, मध्यांतर तक जिंक एकेडमी 1-0 से बढ़त बना रखी थी, मध्यांतर पश्चात दोनों ही टीमों ने दमखम दिखाया। निंबाहेड़ा को अवसर मिले लेकिन गोल में बदल न सके, मैच के 67वें मिनट में जिंक एकेडमी के खिलाड़ी ने गोल दाग बढ़त को 2-0 व मैच के 82वें मिनट में ज़िंक एकेडमी ने तीसरा गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। अंत तक मैच परिणाम 3-0 रहा।
आयोजन समिति से जुड़े निंबाहेड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के सर्टिफाइड प्रशिक्षक तालिब अहमद, तोसिफ खान, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी सईद खान, अब्दुल हक, सत्तार अब्बासी, हमीद खान सिराज मेव ने अतिथियों का उपरना पहनाकर स्वागत किया। संचालन प्रोफेसर राकेश खटीक द्वारा किया गया।
मैच के मुख्य निर्णायक लोकेश बुनकर (शा.शिक्षक), सहायक निर्णायक सोहन लाल भाटी (शा.शिक्षक), फरीद खान (संतोष ट्रॉफी) खिलाड़ी आदि थे। आयोजन समिति द्वारा ज़िंक फुटबॉल एकेडमी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा, नीमच, चित्तौड़ व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।